जिला कारागार उरई का औचक निरीक्षण किया डीएम,एसपी ने


उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार परिसर की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों और बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोईघर का निरीक्षण कर बंदियों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता की जांच की और साथ ही निर्देशित किया कि बंदियों को समय पर और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बंदियों से भी संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना। इसके अतिरिक्त, जेल परिसर की स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने जेल चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से दवाओं की उपलब्धता और रोगियों के इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने जेल में चल रही शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और पहरेदारी, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा अन्य निगरानी उपकरणों की कार्यक्षमता की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित सुरक्षाकर्मियों से उनकी ड्यूटी व्यवस्था, प्रशिक्षण और शिफ्ट प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर जिला अधीक्षक नीरज देव सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- जिला कारागार उरई का निरीक्षण करते डीएम,एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post