प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मेलन किया भाजपा ने


उरई(जालौन)। आज भारतीय जनता पार्टी ने विधान सभा उरई में प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का  सम्मेलन पैलेस कुइया रोड उरई में किया जिसके मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव रहे मुख्य अतिथि ने बताया कि  महारानी अहिल्याबाई जी ने केदारनाथ से रामेश्वरम और द्वारका से गया तक सांस्कृतिक विरासतों का पुनरोद्धार व लोकसेवा के समानांतर कार्य किये। अनेक तीर्थों, घाटों व सड़कों का निर्माण व जीर्णाेद्धार करने वाली महारानी ने युद्ध के मैदान में मुगल आक्रांताओं के दाँत भी खट्टे किये। 

लोकमाता का जीवन नारी सशक्तीकरण, सुशासन व सेवा के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों  के लिए प्रेरणा श्रोत बना रहेगा महारानी अहिल्याबाई होल्कर के  प्रशासनिक कौशल और सामाजिक दायित्व की सराहना की उन्होंने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और और उनके प्रेरणादाई जीवन से सीख लेने का आवाहन  किया विशिष्ट अतिथि  सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा रहे। मुख्य रूप से उपस्थित मनोज राजपूत नागेंद्र गुप्ता जगदीश तिवारी  विवेक कुशवाहा रविंद्र प्रताप अग्निवेश चतुर्वेदी मनोज यादव  देवेंद्र यादव सूर्य नायक   सहित तमाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- सम्मेलन में मौजूद भाजपाई

Post a Comment

Previous Post Next Post