कालपी(जालौन)। जिला प्रशासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद भूषण के द्वारा संयुक्त रूप से कालपी नगर के अल्ट्रासाउंड सेंट्रो का आवश्यक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए!
मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद भूषण तथा उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह संयुक्त रूप से औचक तरीके से कालपी नगर के बाईपास में स्थित किलकारी मेडिकल सेंटर में पहुंचे। संयुक्त रूप से अधिकारियों के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया। मेडिकल संचालक डॉक्टर शादाब खान के द्वारा रजिस्ट्रेशन तथा आवश्यक अभिलेखों को प्रस्तुत किये गये। किलकारी मेडिकल केंद्र में अधिकारियों के द्वारा घूम घूम कर मरीजू को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने नव्या अल्ट्रासाउंड सेंटर में औचक तरीके से पहुंच कर निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के द्वारा मेडिकल सेंटरों तथा अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण करने की खबर सुनकर तमाम लोगों में खलबली मच गयी।
फोटो परिचय- अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण करते एसडीएम तथा एसीएमओ
Post a Comment