उरई(जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधवगढ़ में इलाज कराने गए पत्रकार कुलदीप सिंह जाटव के ऊपर चिकित्सक एवं स्टाफ के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है पत्रकार संगठनों के साथ ही अब सामाजिक संगठनों ने भी पत्रकार कुलदीप सिंह जाटव को न्याय दिलाने और चिकित्सक एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है जाटव समाज विकास महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामशरण जाटव ने नेतृत्व में समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट उरई राजेश वर्मा को सौंपा ।
जाटव विकास महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामशरण जाटव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए पत्रकार कुलदीप सिंह जाटव के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले चिकित्सक एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की इस दौरान महासभा के प्रदेश महासचिव जगदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष रामसनेही जाटव, महासभा के जिला अध्यक्ष माता चरण जाटव, सर्वजन सुखाय पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी भगवान सिंह यादव के साथ ही इंजीनियर मनमोहन सिंह जाटव, अध्यापक वीरेंद्र सिंह जाटव, निर्मल जाटव, राजेश जाटव, महेंद्र, राजेंद्र, उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल अहिरवार, शहर अध्यक्ष गजेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर मोहित यादव ब्लॉक मंत्री शिवम राजावत, मीडिया प्रभारी गोपाल जी यादव आदि लोग भी मौजूद रहे । ज्ञापन में कहा गया है कि रामपुरा के पत्रकार कुलदीप सिंह जाटव व्यक्तिगत काम से कोच से लौट रहे थे रास्ते में तबीयत खराब होने पर उनके पिता राजकुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधवगढ़ में उपचार हेतु डॉक्टर हरि शरण प्रजापति को देखने का अनुरोध किया इसी बात को लेकर कहांसुनी हो गई चिकित्सक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पत्रकार की बेरहमी से मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे जिन्होंने गंभीर अवस्था में कुलदीप को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रिफर कराया और डॉक्टर एवं उसके सहयोगी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव ने बताया कि जब कुलदीप को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया उधर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर से तहरीर लेकर कुलदीप के खिलाफ भी पेेशबंदी के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया जो कि सरासर झूठ है उन्होंने चिकित्सक एवं उसके सहयोगियों का स्थानांतरण तत्काल करने और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने की मांग की है जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।
फोटो परिचय- नगर मजिस्ट्रेट उरई को ज्ञापन देते प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव व अन्य
Post a Comment