ठक्कर बापा इंटर कालेज में पुनः प्रधानाचार्य बने सुशील कुमार


0हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के मुताबिक हुई ज्वाइनिंग 
कालपी(जालौन)। नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्था ठक्कर बापा इंटर कॉलेज में उच्च न्यायालय से निर्णय होने के बाद प्रधानाचार्य के पद पर सुशील कुमार तथा अध्यापक सौरभ प्रकाश जी की 9 महीने बाद विद्यालय में वापसी हुई है।

शुक्रवार को प्रधानाचार्य सुशील कुमार तथा शिक्षक सौरभ प्रकाश ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कामकाज शुरू कर दिया गया है। मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व प्रबंधक के द्वारा कथित आरोप लगाकर 9 महीने पहले प्रधानाचार्य सुशील कुमार तथा शिक्षक सौरभ प्रकाश पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी। प्रबंधक के आदेश के खिलाफ प्रधानाचार्य सुशील कुमार तथा शिक्षक सौरभ प्रकाश ने उच्च न्यायालय की शरण लेकर न्याय पाने की गुहार लगाई थी। उच्च न्यायालय ने प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह तथा शिक्षक सौरभ प्रकाश के पक्ष में आदेश पारित कर दिया।उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर विद्यालय के नियंत्रक/उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा सुशील कुमार को प्रधानाचार्य तथा सौरभ प्रकाश को शिक्षक का पदभार सौंप दिया गया है। प्रधानाचार्य तथा शिक्षक के द्वारा ठक्कर इंटर कॉलेज कालपी में 9 महीने के बाद पुनः ज्वाइन करने पर शिक्षाविदों, बुद्धजीवियों तथा समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था बनाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराई जायेगी।
फोटो परिचय-पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानाचार्य तथा शिक्षक

Post a Comment

Previous Post Next Post