माधौगढ(जालौन)। नगर पंचायत माधौगढ़ में संचालित आर्यावर्त बैंक समामेलित होने पर उक्त बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जानने की जानकारी हेतु एक बैठक का आयोजन हैदलपुरा में प्रधान शिवराज सिंह चौहान के यहां बैंक मैनेजर शोभित श्रीवास्तव के संयोजन में दी गयी।
बैठक में बैंक मैनेजर ने बताया कि आर्याव्रत बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक,बडौदा यूपी बैंक, समामेलित होकर समूचे से उत्तर प्रदेश मंे उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से हो गई और किसी भी बैंक के ग्राहकों को समूचे से उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह के लेनदेन में दिक्कत नहीं होगी। इस लिए यह बैंक अब 71 जिलों में संचालित होगी,जिससे लोग अब परेशान नहीं होंगे। जिसको लेकर आज दिन शुक्रवार को हैदलपुरा गांव में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे बैंक मैनेजर शोभित श्रीवास्तव, कर्मचारी और हैदलपुर ग्राम प्रधान एवं गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बैठक में जानकारी देते बैंक मैनेजर व अन्य
Post a Comment