उरई(जालौन)। महेवा ब्लॉक क़े ग्राम चुर्खी में एक पशु औषधालय का निर्माण का कार्य कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं सहकारी संघ क़े द्वारा कराया जा रहा है। जो लगभग एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है।
प्रदेश सरकार ने मवेशीयांे की सुविधा क़े लिए चुर्खी गांव में पशु औषधालय क़े निर्माण कार्य क़े लिए इस विभाग क़ो 17 लाख 3 हजार रुपए का बजट बीते 1 वर्ष पहले दे दिया था और कार्यदाई संस्था ने उसका निर्माण कार्य शुरू भी कराया था। लेकिन लगभग 6 माह बीतने क़े बाबजूद उसका निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। इस सम्बन्ध में ज़ब जिले पर बैठे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार अवस्थी से जानकारी ली तो उनके पास सम्बंधित ठेकेदार क़े एग्रीमेंट क़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। ऐसी स्थिति में आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन समझा जाए जिससे इस पशु औषधालय क़े निर्माण कार्य की शिकायत ग्राम वासी कर सके।
फोटो परिचय-चुर्खी गांव में अधूा पड़ा औषधालय
Post a Comment