अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौंत के घाट,किया सरेंडर


0 पत्नी से दामाद के अवैध संबंधों का शक था राम प्रकाश को 
उरई(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इन्दिरा नगर में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का पत्थर से सर कूंच कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

शहर के इंदिरानगर निवासी रामप्रकाश वर्मा पेशे से राजमिस्त्री हैं। उनके एक बेटी 33 वर्षीय नेहा है, जिसकी शादी शहर के श्यामनगर निवासी हेमंत के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद और बेटी घर जमाई बन कर सास-ससुर के पास ही रहने लगे थे। सोमवार को बेटी और दामाद घर से बाहर किसी काम से गए थे, और घर पर दंपती ही अकेले थे। इसी दौरान दोपहर के समय रामप्रकाश का अपनी पत्नी सुमन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के समक्ष उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का दामाद के साथ कुछ चक्कर है, और शंका होने पर उसने पत्नी से ऐसा करने से रोका भी था। सोमवार को दोपहर के समय इसी को लेकर कहासुनी बढ़ गई तो उसने गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर सिलवट से पांच-छह वार कर दिए जिससे वह खून से लथपथ होकर अचेत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर पति वहां से भाग गया।। पूर्वाह्न तीन बजे के करीब पड़ोस में ही रहने वाला सुमन का भतीजा किसी काम से उनके घर पहुंचा और कमरा खुला देखकर वह अंदर चला गया। कमरे में पडे बेड पर खून से लथपथ हालत में चाची को पड़ा देखकर उसने बाहर आकर पड़ोसियों व अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और वह उसे गम्भीर हालत में लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
फोटो परिचय- पंचनामा भरते पुलिस कर्मी

Post a Comment

Previous Post Next Post