कालपी(जालौन)। खेतों में उन्नतिशील उपज के लिये किसानों को नैनो उर्वरक का उपयोग करने के लिये सहकारी संस्था इफको के जिला प्रबंधक शुभम मिश्रा की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सोमवार को सहकारी संस्था इफको के तत्वावधान में ग्राम काशीखेड़ा में किसान की गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये इफको के क्षेत्रीय अधिकारी शुभम मिश्रा ने किसानों को इफको नैनो उर्वरक के उपयोग के बारे में जानकारियां दी तथा नैनो उर्वरक के लाभों के बारे में बताकर जागरूक किया। क्षेत्रीय अधिकारी शुभम मिश्रा ने कहा कि नैनो उर्वरक आधुनिक युग का उर्वरक है जिसका उपयोग बीज उपचार (नैनो डीएपी) 5 मिली/किग्रा बीज तथा नैनो यूरिया प्लस 4 मिली/लीटर फसलों पर छिड़काव के रूप में किया जाता है। उन्होंने सागरिका लिक्विड, जैविक उर्वरक जैसे अन्य उत्पादों के बारे में भी बताकर जागरूक किया। बैठक में इफको बाजार उरई के जितेंद्र पटेल, रणजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रदर्शक धर्मेंद्र कुमार के अलावा किसानों ने सहभागिता की।
फोटो परिचय- किसान गोष्ठी में मौजूद इफको के अधिकारी
Post a Comment