रामपुरा(जालौन)। शांति, तप और ज्ञान के अग्रदूत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती सोमवार को ग्राम नरौल में ग्रामीणों द्वारा पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई गई।
डी. जे. पर गाने के साथ गौतम बौद्ध व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अबेड़कर के नारों के साथ पुरे गाँव में रैली घुमाई गई रैली बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा से शुभारम्भ कर (स्व. राजेंद्र प्रसाद इंजिनियर) द्वारा निर्मित बौद्ध स्तूप पर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति पर माल्यार्पण कर साथ ही भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा, चोरी, व्यभिचार, असत्य और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया इस आयोजन में समस्त बुद्ध भक्त मौजूद रहे।
इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व प्रधान परमाल कनेरिया, पूर्व कंपनी कमांडर कृष्णा प्रसाद दोहरे ने की। व इस कार्यक्रम में प्रधान प्रीतिनिधि भानु प्रताप, आशाराम दिवाकर, कृष्णा बाबा, मातादीन मास्टर, फूलशाह कनेरीया, रामबहादुर मास्टर, सुरेश मास्टर, प्रदीप कुमार दोहरे , कुलदीप कनेरिया, रामनरेश चौधरी, यशमंतकनेरिया,सुरेशकनेरिया, दिनेश चौधरी, इंद्रजीत सिंह, रामस्वरूप, सोनू दोहरे, सुनील सत्यार्थी, डंपी, मंगल, विपिन चौधरी,विकास,नीलेश कुमार, रवि, अंकेश,हर्ष,आर्यन,अक्ष, आदि सहयोगी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाते अनुयाई
फोटो परिचय- भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाते अनुयाई
Post a Comment