सपा कार्यालय में मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा


उरई (जालौन )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में ’जिला महासचिव जमालुद्दीन’ के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महात्मा बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। ’प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह यादव’ ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने लोगों को सत्य, अहिंसा ,मानवता का पालन करने का संदेश दिया। 

उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का जन्म एक राज परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने राजसी सुख सुविधाओं को त्याग कर परिव्राजक हो गए। महात्मा बुद्ध ने सही मायने में मानवता का संदेश देते हुए लोगों को सत्य पथ पर चलकर पंचशील सिद्धांतों का पालन करने के उपदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी समाजवादी लोग महात्मा बुद्ध के बताए हुए मार्गों का अनुसरण करें और सच्चे मानवता के रूप में समाज की सेवा करें। इस मौके पर प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव जमालुद्दीन, विधानसभा अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव, वरिष्ठ नेता विवेक यादव, शैलेंद्र श्रीवास सभासद ,सुरेंद्र राजपूत सहित अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
फोटो परिचय- भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई

Post a Comment

Previous Post Next Post