रेडक्रॉस स्थापना दिवस पर सेवा और समर्पण का संदेश, डीएम ने किया भवन का उद्घाटन


0 जिला अस्पताल में कार्यक्रम, टीबी मरीजों को पोषण किट और रक्तदान से मनाया गया पर्व
उरई(जालौन)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अध्यक्षता की, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी मुख्य अतिथि और पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का संचालन उपसभापति डा. ममता स्वर्णकार ने किया, जबकि आयोजन की रूपरेखा लक्ष्मण दास बाबानी पूर्व सचिव व प्रदेशीय सदस्य ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर 5 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गईं और ब्लड बैंक में कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के उपरांत नव-निर्मित रेडक्रॉस भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, रेडक्रॉस सोसाइटी सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतीक है। यह दिन संस्था की गौरवशाली विरासत और उसके मूल्यों को याद करने का अवसर है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने कहा, 1920 में स्थापित यह संस्था आपदा राहत, स्वास्थ्य सेवाओं, रक्तदान और आपातकालीन सहायता के क्षेत्रों में देशभर में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इसकी निस्वार्थ सेवा भावना ने इसे आमजन के बीच विश्वास का प्रतीक बना दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने रेडक्रॉस को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा, पुलिस विभाग हर कदम पर रेडक्रॉस के साथ है। हम मिलकर समाज में सुरक्षा, सेवा और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रेडक्रॉस सभापति डा. नरेश कुमार वर्मा ने कहा, रेडक्रॉस कोई संस्था मात्र नहीं, बल्कि यह मानवता की सजीव मिसाल है। हमें गर्व है कि हम सेवा, समर्पण और संवेदना की परंपरा के वाहक हैं। अंत अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण की। वही जिलाधिकारी नें रेडक्रॉस भवन के लिए जगह की घोषणा की। जिला पंचायत अध्यक्ष नें बनबाने की घोषणा की। इस अवसर पर सीएमएस डा. आनंद उपाध्याय,केपी सिंह, लक्षमण दास बाबानी,युद्ववीर सिंह कंथरिया,रामशरण जाटव,इजी.अजय इटोदिया, महेंद्र सिंह भाटिया, डा. नितिन मित्तल, अलीम सर, चौधरी जयकारण सिंह, रमेशचंद्रा,संजय गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, डा. सलिल तिवारी, संतोष प्रजापति दद्दा, बलवीर सिंह,संतोष गुप्ता,कुंवर ब्रजेन्द्र सिंह, दीपक अग्निहोत्री, संजीव सिपोलिया, आकाश गहोई, अयुव अंसारी, नीरज कुमार,शशि सोमेन्द्र सिंह,डा. ममता स्वर्णकार, गरिमा द्विवेदी,पूजा सेंगर, श्रद्धा सेंगर,प्रीति बंसल, रजनी सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, डॉक्टर, स्वयंसेवक और नव सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी महावीर तरसौलिया ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
फोटो परिचय-टीबी मरीजों को किट देते जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी 

Post a Comment

Previous Post Next Post