अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने किया आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन


जालौन। आकस्मिक हमलों और आपदाओं से निपटने की तैयारी को परखने के उद्देश्य से बुधवार को नगर के छत्रसाल इंटर कॉलेज मैदान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने मिलकर आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई समेत पुलिस, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन सेवा और अन्य प्रशासनिक टीमें शामिल रहीं। कार्यक्रम में एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से न सिर्फ प्रशासन की तैयारियों का परीक्षण होता है, बल्कि आमजन को भी आपात स्थितियों में सुरक्षित रहने की जानकारी मिलती है। मॉक ड्रिल के दौरान एक काल्पनिक आतंकी हमले की परिस्थिति तैयार की गई, जिसमें घायलों को बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, उन्हें प्राथमिक उपचार देने और त्वरित राहत कार्यों को अंजाम देने का प्रशिक्षण प्रदर्शित किया गया। इस अभ्यास में एनसीसी की छात्राएं और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे, जिन्होंने आपदा प्रबंधन कार्यों में अपनी भागीदारी से लोगों को जागरूक किया। अभ्यास के दौरान एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें अलर्ट होकर निर्धारित समय पर घटनास्थल पर पहुंचीं, जिससे यह संदेश दिया गया कि किसी भी संकट की घड़ी में समन्वय और तत्परता आवश्यक है। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने उपस्थित लोगों को बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों में डर की भावना को कम करना और उन्हें साहसपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में अफवाहों से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई गौरव मिश्रा, एसआई जितेंद्र सिंह, मदनपाल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल प्रधानाचार्य राकेश निरंजन, राजा सिंह सेंगर, मानवेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- मॉकड्रिल को संबोधित करते सीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post