0--सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पालिका ने चलाया अभियान
उरई(जालौन)। जिला मुख्यालय उरई के महिला जिला अस्पताल गेट के बाहर फुटपाथ पर वर्षों से छोटी-पूरी दुकान लगाकर परिवार का भरणपोषण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पालिका कर्मचारियों ने अभियान चला कर गरीबों की दुकानों को जमीजोद कर तहस नहस कर डाला साथ उनके सामान को भी पालिका के वाहन में भरकर उठा ले गये।
पालिका द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान मात्र महिला अस्पताल गेट तक ही सीमित रहा है।जबकि शहर के मुख्य राजमार्ग पर फैले अतिक्रमणकारियों पालिका प्रशासन छू तक नहीं सकी।शहर के अंदर पालिका द्वारा बनाये गये फुटपाथों पर अतिक्रमणकारियों हर जगह अवैध कब्जा है जिससे फुटपाथों से निकलने वाले राहगीरों को निकलने तक जगह नहीं बची है।जबकि शहीद भगतसिंह चौराहा से लेकर माहिल तालाब तक फल की ठिलियां लगाने वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसकी बजह आवागमन तो प्रभावित होता ही है जाम की भी समस्या बढ़ जाती है।इनकों हटाये जाने की हिम्मत न तो प्रशासन के पास है और न पालिका प्रशासन के पास है।अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ तो उन्हें दिया जाता है जो गरीब व बेसहारा दुकानदार है जो छोटा धंधा करके परिवार का भरणपोषण करते है।
फोटो परिचय- गरीबों की दुकानों को उजाड़ता प्रशासन
Post a Comment