0 जमीनों की पैमाइश कराने को लेकर सबसे ज्यादा मामले प्रस्तुत
कालपी(जालौन)। शनिवार को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा शिकायते प्रस्तुत की गई जिसमें मौके पर मात्र मामले निपटाये गये। जिसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग के मामले शामिल हैं।
तहसील सभाकक्ष में आयोजित समाधान दिवस में कालपी के मोहल्ला आलमपुर निवासी अभिषेक कुमार ने सार्वजनिक नाली के पानी को रोककर अतिक्रमण करने के मामले की शिकायत की। अजीत सिंह निवासी गर्रेही के द्वारा नाली की सफाई तथा सीसी रोड के निर्माण करने की मांग उठाई, रामनरेश पिपराया के द्वारा बिजली कनेक्शन में लगे मीटर में रीडिंग अधिक आने की शिकायत की। ग्राम सिमरा कासिमपुर निवासी यादराम, मुन्ना लक्ष्मी, आदि के द्वारा शिकायती पत्र देकर अवगत कराया के चक रोड संख्या 122 को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये, कोमल निवासी मोहल्ला रामगंज ने मौज छौक के चक रोड की पैमाइश कराने की मांग की।ममता देवी निवासी पिपरांया ने चक रोड की पैमाइश कराने की मांग की है। कांति निवासिनी मरगयां ने खेत की पैमायस कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला,नीलमणि सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र कुमार,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला,कदौरा नगर पंचायत के रमेश यादव,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी लेखाकार राजीव त्रिपाठी, विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज,जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली,वन क्षेत्राधिकारी कालपी संजय कुमार,वन क्षेत्राधिकारी न्यामतपुर एके श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल जी द्विवेदी,,तहसील के प्रशासनिक अधिकारी धीरज पुरवार,कालपी कोतवाों , कदौरा,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
Post a Comment