0 केंद्रीय राज्य मंत्री संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने जारी किए आदेश।
0 मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में डाकघर को शिफ्ट कराए जाने के दिए आदेश
उरई(जालौन)। अब ग्रामीण अंचलों में संचालित शाखा डाकघरों को सुचारू रूप से संचालन किए जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। हाल ही में केंद्र सरकार के राज्य मंत्री संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है जिसमें सभी ग्रामीण शाखा डाकघरो को ग्राम पंचायत भवन में संचालित किए जाने के लिए पहल की गई है। और इस आशय के पत्र को मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित किया है।
भारतीय डाक विभाग कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर झांसी मंडल झांसी के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि जिले के ग्रामीण अंचलों में संचालित शाखा डाकघर को ग्राम पंचायत भवन में शिफ्ट किया जाना है इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखा गया था। पत्र में बताया कि डाकघर विभाग दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क संचालित करता है विभाग अपने डाकघर के साथ देश भर में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शानदार सेवा प्रदान कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों से विभाग के 24 लाख ग्रामीण डाक सेवक ग्रामीण लोगों के भरोसेमंद दोस्त बनकर उभरे हैं । विभाग के सामाजिक आर्थिक प्रभाव के कारण हाल ही में बजट घोषणा में इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का उत्प्रेरक कहा गया है ग्रामीण क्षेत्रों में विभागीय डाकघर इस उद्देश्य के लिए बहुत योगदान दे रहे हैं। इसलिए इन डाकघर को ग्राम पंचायत भवनों के एक जगह स्थापित करने का प्रस्ताव है यह न केवल उपरोक्त चिताओं को दूर करेगा बल्कि ग्रामीण डाक लोगों और डाक कर्मचारियों के लिए भी सुविधाजनक होगा।
फोटो परिचय- ग्रामीण डाकघर
Post a Comment