आवारा मवेशी के बचाव मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल.......


माधौगढ़(जालौन)!तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ से बंगरा जाने वाले मुख्यमार्ग पर ट्रैक्टर जा रहा था,तभी अचानक मुख्यमार्ग पर आवारा मवेशी आ गए ,जिससे के खो गया और आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में के ट्रैक्टर समेत खाई में चला गया,जिससे चालक घायल हो गया

,वहीं राहगीरों की मदद से चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया,वहीं ट्रैक्टर खाई में जाने से बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया,मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक व मालिका अरविंद कुमार राठौर जो कि माधौगढ़ से बंगरा जा रहे थे,तभी आवारा मवेशी आने से वह खाई में चले गए,मामला माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ बंगरा मुख्यमार्ग कैलोर गांव के पहले का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post