अभियान चलाकर चार टीमों ने 10 हजार से ऊपर के 160 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे


कालपी(जालौन)। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश के अनुरूप विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की 4 टीमो ने दस हजार रुपए से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली करने का अभियान चलाया गया।
इस दौरान 160 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने  की कार्यवाही की गई।

   उपखंड अधिकारी आदर्श राज तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों के द्वारा उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया तथा चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया। टीम के द्वारा दमदमा, कागजीपुरा, तरीबुलदा आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर-घर जाकर बिजली चैकिंग की गई। एसडीओ ने बताया कि विभाग के द्वारा पावर कारपोरेशन के निर्देश पर 10 हजार रुपए से अधिक के बड़े बकायदारों पर कार्यवाही की जा रही है।  विभागीय टीमों ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने-अपने विद्युत बिलों की धनराशि को समय से जमा करके अनावश्यक परेशानी से बचें। इस मौके पर रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, फ़हमीद खान, अजय कुमार निगम, सीताराम लल्लन सतीश कुमार, सुनील कुमार, फरियाद ख़ान, साबिर खान, सादिक, अहमद खान कोमल सिंह आदि लाइनमैन तथा कर्मचारी अभियान में जुटे रहे।
फोटो परिचय- चैकिंग अभियान में शामिल अधिकारी तथा कर्मचारी

Post a Comment

Previous Post Next Post