जालौन। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली के ट्रांसफार्मरों के खराब होने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को जल संस्थान परिसर में रखा 400 के वी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास के लगभग एक सैकड़ा घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी।
तापमान बढ़ने व बिजली की मांग बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगे हैं। ओवरलोड हो रहे ट्रांसफार्मरों खराब होने लगे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति खराब होने लगे हैं। गुरुवार की सुबह जल संस्थान परिसर में रखा 400 के वी का ट्रांसफार्मर ओवरलोडिगं के कारण खराब हो गया।बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पहले ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास किया। जब ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो सका तो इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू की गयी। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण मोहल्ला गोविन्देश्वर, बापू साहब, बस स्टैंड, काशीनाथ, रावतान, कछोरन आदि मोहल्लों के एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी।बिजली विभाग की सक्रियता के चलते सांय साढ़े 5 बजे ट्रांसफार्मर आ गया है तथा उसे रखने का काम शुरू हो गया है। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने का काम चल रहा है। रात में आपूर्ति सुचारू हो जायेगी।
ख्5/15, 17रू41, त्ंामेी च्तंरंचंजपरू जालौन। मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने एवं मना करने पर युवक के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी रामजी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही प्रशांत व छक्कू ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी मुकदमे में समझौता करने को लेकर वह उस पर दबाव बना रहे थे। लेकिन वह समझौता करने से इंकार कर रहा है। आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह वह गांव में निकल रहा था तभी दोनों रास्ते में मिल गए और उस पर पुनः दबाव बनाने लगे। जब उसने समझौता करने से इंकार किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Post a Comment