शिक्षकों की पीड़ा पहुंची बीएसए तक, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध


उरई(जालौन)। जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संगठन ने सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें इंचार्ज प्रधानाध्यापक को वेतनमान देने से लेकर लंबित वेतन वृद्धि, सेवा जोड़ने और फर्जी विद्यालयों की जांच तक कई बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।


संगठन ने प्रशासन से मांग की कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक का सममान वेतनमान दिया जाए। इसके साथ ही ऐसे शिक्षक जो पूर्व में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत थे और बाद में जूनियर विद्यालयों में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त हुए, उनकी पूर्व सेवा को वर्तमान सेवा में जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जल्द जारी कर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई। संगठन ने मृतक शिक्षक रामेश्वर दयाल के वेतन आहरण खाते का विवरण उनके परिजनों को उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई।
ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षक अमित कुमार गौतम की 2022 से लंबित वेतन वृद्धि को तत्काल बहाल किया जाए। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों द्वारा दिए गए पत्रों की रिसीविंग न दिए जाने पर भी आपत्ति जताई गई और इस पर निर्देश जारी करने की मांग की गई।
शिक्षक संगठन ने ग्रामीण सरकारी विद्यालयों की छात्र संख्या बढ़ाने के लिए क्षेत्र में फर्जी निजी विद्यालयों की जांच कर उन्हें बंद कराने की मांग की। एवं अन्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सारी समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राम प्रकाश गौतम जिला अध्यक्ष अरविंद खाबरी जिला महामंत्री, प्रेम कुमार आनंद, मलखान सिंह दोहरे, भानु प्रताप सिंह, दीपेंद्र कुमार सिंह , विजय रतन,संत कुमार शिरोमणि, श्रद्धानंद वर्मा, कृष्णकांत वर्मा, बाबू, विनय प्रताप सिंह, देवेंद्र जाटव, अवधेश गौतम, सुनील कुमार, आशा दोहरे, उषा सिंह, उमाशंकर शाक्यवार,कमलेश कुमार वर्मा,देवी शरण, प्रवेंद्र पाल सिंह सुभाष चंद्र गौतम, छत्रपाल ,प्रकाश नारायण,शिवकुमार अहिरवार, विनोद कुमार सिंह,रमेश कुमार,संजय कुमार, बाल कृष्ण, रवि शंकर, रमेश कुमार,शिवप्रसाद वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा, विनोद कुमार गौतम, डा. अमित कुमार,बलवंत राय, दया चौधरी,  अमित गौतम, यशवन्त राव,यशपाल सिंह,दीपक गौतम,उमाशंकर शाक्यवार ,देवकिशरण ,पवन वर्मा किशुन कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
फोटो परिचय-बीएसए को ज्ञापन देते शिक्षक 

Post a Comment

Previous Post Next Post