भीम आर्मी की समीक्षा बैठक में नई टीम घोषित, विचार गांव-गांव पहुंचाने का संकल्प


कोंच(जालौन)। नगर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन की पहली समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलासंयोजक प्रदीप कुमार कैथी ने की। इस दौरान संगठन के अनुशासन और विस्तार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में जिलासंयोजक ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों को गांव-गांव और हर वर्ग तक पहुंचाना संगठन की प्राथमिकता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मान्यवर चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व को मजबूती दें और एकजुटता के साथ संगठन को आगे बढ़ाएं। समीक्षा बैठक में दो प्रमुख निर्देश भी दिए गए जिसमें कोई भी कार्यकर्ता बिना उच्च पदाधिकारी को सूचना दिए किसी घटना स्थल पर नहीं जाएगा। किसी विवाद या मामले में बिना पूरी जानकारी के हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा, नवगठित टीम में शामिल पदाधिकारी इस प्रकार हैं। जिसमें नीरज चौधरी को जिला संगठन सचिव,अमन गौतम बरोदा को जिला कार्यकारिणी सदस्य,राज गौतम को नगर संयोजक, कोंच,नीरज कुमार को नगर सह संयोजक, कोंच राघवेन्द्र सिंह निर्भय को जिला मीडिया प्रभारी, जालौन बनाया गया है। बैठक में जिले के विभिन्न ब्लाकों से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को और मजबूती देने व सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रविकांत जाटव, आशीष वर्मा, आशीष बौद्ध,उपेंद्र चंदेल खकसीस,अजीत प्रधान सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बैठक करते भीम आर्मी के पदाधिकारी 

Post a Comment

Previous Post Next Post