संयुक्त टीम ने अवैध बालू लदे 15 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर किया सीज


कालपी(जालौन)। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस तथा सम्बंधित विभाग अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोल्हूपुर मोड़, इटौरा रोड, कालपी नगर के  अलग-अलग स्थानों में चौकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के अवैध बालू के ओवरलोड 15 ट्रकों को पकड़कर सीज करने की कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।


बुधवार को दोपहर को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनय पांडेय, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा, आटा थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापा मारकर अभियान चलाया। टीम ने जोल्हूपुर मोड़ में अवैध खनन के परिवहन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग अभियान  चलाया। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 4 ट्रको को परिवहन करते हुए पकड़ लिया। इसी प्रकार कालपी नगर के दुर्गा मंदिर हाईवे चौराहे में बिना प्रपत्रों के दो ओवरलोड बालू ट्रकों को पकड़ लिया। इसी क्रम में इटौरा मार्ग में चैकिंग अभियान चलाकर संयुक्त टीम के द्वारा ओवरलोड मौरंग लदे बिना प्रपत्रों के नौ गाड़ियों को पकड़ लिया गया। संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन भरे सभी 15 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पकड़े गये सभी 15 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सीज कर गल्ला मंडी कालपी में खड़ा करा दिया गया हैं। चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही अवैध खनन चालकों में हड़कम्प मच गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अवैध मौरंग खनन तथा परिवहन के खिलाफ निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा तथा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
फोटा परिचय-चैकिंग अभियान में एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post