कालपी(जालौन)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था की हीलाहवाली के कारण स्थानीय नगर के हाईवे किनारे बसे नागरिकों को उड़ती डस्ट तथा धूल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो के झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-27 कालपी नगर के बीचोबीच से निकला हुआ है। कालपी नगर में फोरलेन ओवरब्रिज बना हुआ है। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था के द्वारा ओवरब्रिज की सड़क की मरम्मत के लिए मार्ग की एक लेयर (परत) की मशीन से खुदाई कराई गई थी। मोहल्ला दमदमा निवासी प्रशांत सिंह, मोहम्मद मंसूरी आदि ने बताया कि कार्यदायी संस्था ओवरब्रिज सड़क की डस्ट को पड़ा छोड़कर चले गए हैं लेकिन निर्माण नहीं कर रहे हैं। इस डस्ट एवं तरकुल के ऊपर से वहां गुजर रहे वाहनों से गिट्टी एवं तरकुल की डस्ट आसपास के मकान में पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि मधु टंडन महाविद्यालय के आसपास के तमाम घरों में सड़क से उड़ती डस्ट तथा धूल घरों में पहुंच रही है तथा नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नियमानुसार कार्यदायी संस्था को आसपास नेट लगाकर मरम्मतीकरण का कार्य करना चाहिए लेकिन उन्होंने नियम का पालन नहीं किया है। इस समस्या को लेकर कालपी की जनता परेशान है तथा मोहल्ला वासियों ने जिला प्रशासन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि सड़क से उड़ती हुई डस्ट एवं धूल की समस्या का समाधान कराया जाए ताकि जनता को परेशानी ना उठानी पड़े।
फोटो -
Post a Comment