परियोजना शुरू होने से 80 गांव के ग्रामीण पेयजल से होंगे लाभान्वित - विधायक



कालपी(जालौन)। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 220- कालपी विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मढैया गांव में विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा उदघाटन किया गया। परियोजना के शुरू हो जाने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
उक्त गांव में इंडेक्स परियोजना  के अंतर्गत परियोजना का उदघाटन करते हुये  विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना शुरू होने से क्षेत्र के लगभग 80 गांवों के 18 हजार से अधिक लोगों को जलापूर्ति कराई जाएगी। जनता को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निदान कराना तथा विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रायोजित जन जागरूकता कार्यक्रम रैली क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में निकाली गई। इस अवसर पर विधायक ने जल जीवन मिशन, नमामि गंगे परियोजना ग्रामीण विभाग के द्वारा घर-घर नल योजना के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एफटीके किट के माध्यम से जल की जांच करके उसके बारे में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति जनपद जालौन, जल निगम ग्रामीण, आईए ए मानव सेवा समिति मिर्जापुर के इंजीनियर अधिकारियों, जिम्मेदारों तथा ग्रामीणों ने सहभागिता की। 

फोटो - कार्यक्रम में मौजूद विधायक विनोद चतुर्वेदी व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post