कालपी(जालौन)। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश पर अमृत सरोवर को
नगर पालिका परिषद के द्वारा स्वच्छ एवं निर्मल जल से लवालव भर दिये जाने से नागरिकों तथा श्रद्धालुओं के उपयोगी साबित हुआ है।
विदित हो कि प्राचीन कर्बला के मैदान में वार्ड नंबर 23 में नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में बहादुर सैयद तालाब अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया था। चूंकि काफी उपयोग करने के बाद अमृत सरोवर का पानी गंदा हो गया था। दरअसल प्राचीन कर्बला के मैदान में तमाम धर्मस्थल है तथा हजरत बहादुर सैयद रहमतुल्ला अलैह की दरगाह भी स्थित है। इस वजह से रोजाना एवं आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है तथा नागरिकों को पानी की आवश्यकता होती है। गंदा पानी होने के कारण तालाब से सारा पानी को बाहर निकलवाकर पिछले दिनों पप्पू सभासद, बरकत सभासद, लिपिक शिशुपाल सिंह यादव पप्पी, लिपिक सरफराज खान आदि लोगों के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने कर्बला क्षेत्र का निरीक्षण करके बहादुर सैयद अमृत सरोवर की हकीकत को देखा था। पालिकाध्यक्ष के द्वारा अमृत सरोवर को शुद्ध जल से भरने के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन के तहत पालिका की कर्मचारियों की मौजूदगी में अमृत सरोवर को शुद्ध जल से लबालब भर दिया गया है। गर्मी के मौसम में अब जनता को कर्बला मैदान तथा अमृत सरोवर के आसपास राहत महसूस होने लगी है। नगर वासियो के द्वारा पालिका प्रशासन की जमकर सरहना की गई है।
फोटो-प्राचीन कर्बला की दरगाह तथा बहादुर सैयद अमृत सरोवर का दृश्य
Post a Comment