* परिवार न्यायालय के प्रयास से परिवार उजड़ने से बचा* उरई (जालौन)! परिवार न्यायालय में ढाई वर्ष से चल रहे पति-पत्नी के विवाद के मामले का अधिवक्ता सुमन गौतम और निर्मल तिवारी द्वारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति को बनाते हुए एक साथ रहने को तैयार राजी कर लिया मामला अपर प्रधान न्यायाधीश प्रवीण कुमार पांडे की अदालत में पहुंचा तो दोनों अधिवक्ताओं के प्रयासो की प्रशंसा की
इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अपने सुलह समझौता कक्ष में दोनों दंपतियों को बुलाकर प्रधान कुटुंब न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पारुल पवार की उपस्थिति में दोनों दंपतियों को फूल माला पहनकर हंसी खुशी उनको घर जाने की विदाई दी इस दौरान परिवार न्यायालय में मौजूद वादकारियों ने भी न्यायाधीशों के कार्य की प्रशंसा की और राष्ट्रीय लोक अदालत को देखते हुए जिले में पहली बार ऐसा देखने को मिला है! जहां एक साथ रहने वाले दंपतियों को अपर प्रधान न्यायाधीश प्रवीण कुमार द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है! जिससे अधिवक्ता भी खुश दिखाई दिए! मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के थाना दिगौड़ा क्षेत्र के ग्राम बछौड़ा गांव निवासी घनेंद्र सिंह घोष की पत्नी खुशबू यादव निवासी राजेंद्र नगर उरई की शादी 18 फरवरी 2022 को हुई थी! शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बुलट की मांग में करने लगे मांग पूरी न होने पर ससुरलीजनो खुशबू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जिससे हुआ है अपने मायके चली आई थी उसके बाद उसने परिवार न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा दायर करते हुए बताया था! कि पति व ससुरलीजनो ने उसे गर्भावस्था में ससुराल से निकाल दिया था और उसके जेवर कपड़े आदि ले लिए थे। 7 अगस्त 2023 को उसने एक पुत्री को जन्म दिया उसके बाद भी ससुराली जनों उसकी कोई खोज खबर नहीं ली वही ससुराल जिन्होंने भी तलाक का दबाव बनाया था! प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय में दोनों पक्षों की बात सुनी इसके बाद दोनों पक्षों के समझा बूझकर साथ रहने के लिए प्रेरित किया कुछ समय बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए शनिवार को परिवार न्यायालय के सुलह समझौता कक्ष में प्रधान कुटुंब न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम की अध्यक्षता को उनके अधिवक्ताओं सामने फूल फूल माला पहनकर हंसी खुशी एक साथ अपने घर चले गए इस दौरान अपर प्रधान न्यायाधीश प्रवीण कुमार पांडे विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पारुल पवार केके प्रजापति सुमन गौतम देवेंद्र आदि मौजूद रहे
Post a Comment