0 गोवंशों के बेहतर स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उरई(जालौन)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली कार्य योजना गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एक बार फिर गर्मी के मौसम को देखते हुए खासा सजग है जिलाधिकारी और उनके अधीनस्थ प्रशासनिक अफसर लगातार गौशालाओं में व्यवस्थाओं को परखने और उन्हें बेहतर बनाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं
इसी क्रम में सदर एसडीएम नेहा बॉडिवाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई राम अचल कुरील के साथ मुख्यालय समीप स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं परखी बताया जाता है कि वहां उन्हें चाक चौबंद व्यवस्थाएं मिली 245 गाय गौशाला में मौजूद मिली तो वही हरा चारा पानी और धूप से बचने के आवश्यक प्रबंध भी संतोषजनक मिले इस दौरान उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को गर्मी के मौसम के अनुरूप बेहतर बनाए जाने की हर संभव प्रयास किए जाये।
गौशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के क्रम में कान्हा गौशाला पहुंची एसडीएम नेहा बॉडिवाल ने सर्वप्रथम वहां मौजूद गौशाला के केयरटेकर से गोवंसों की मौजूदगी को लेकर जानकारी ली तो पता चला कि वहां मौजूदा स्थिति में 245 गोवंश को संरक्षित रखा गया है इसी क्रम में उन्होंने गोवंशों को दिए जाने वाले हरे चारे और भूसा तथा उनके पीने के लिए पानी के प्रबंध को देखा इन व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष प्रकट किया और कहा कि अब गर्मियों का मौसम आ गया है जो भी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं उनकी निरंतरता कायम रखी जाए उन्होंने सफाई निरीक्षक नगर पालिका से स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौशालाओं को नियमित रूप से साफ सुथरा रखा जाए ताकि किसी भी तरह की गंदगी जन्य बीमारियों का शिकार कोई भी जानवर ना हो सके पर्याप्त और साफ सुथरा पीने का पानी गौवंश को दिया जाना सुनिश्चित करें इसी क्रम में उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील से पालिका द्वारा किए गए हरे चारे के प्रबंध के बारे में जानकारी ली तो नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सरसोंखी रोड पर 10 बीघा खेत में हरे चारे को गौशाला के लिए तैयार कराया है वह जल्दी ही अगले सप्ताह तक पूरी तरह से बढ़ जाएगा। जिससे गौशाला के गोवंशों को हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
फोटो परिचय- गौशाला का निरीक्षण करती एसडीएम नेहा ब्याडवाल
Post a Comment