उरई(जालौन)। शहर क़े मुहल्ला लहरियापुरवा में संचालित नेत्र बधिर बच्चों क़ो राष्ट्रीय लोकदल क़े जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार गुप्ता ने पार्टी क़े पदाधिकारियों क़े साथ मिलकर नेत्रहीन बच्चों क़ो फल एवं बिस्कुट क़े पैकेट बांटे।
मंगलवार क़ो राष्ट्रीय लोक दल क़े दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष धु्रव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मनोज बुधोलिया बुंदेलखंड महासचिव, चौधरी अजीत सिंह की चौथी जयंती पर लहरियापुरवा में संचालित लुइब्रेल नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में जाकर वहा रहने वाले छात्रों क़ो फल एवं बिस्कुट क़े पैकेट वितरण किए। इस मौके पर वासुदेव यादव, अनीता पाण्डेय, अनिल दीक्षित, सुभम श्रीवास्तव, अमोल पाल, रविंद्र श्रीवास्तव, ब्रजनदन दूरवार, सहित तो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- नेत्रहीन बच्चों को फल बांटते पदाधिकारी
Post a Comment