लूट की घटना के विरोध में उद्योग ब्यापार मण्डल ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन


कोंच(जालौन)। दिन दहाड़े बीच बाजार स्थित नवीन ज्वैलर्स की दुकान पर शाम करीब 4 बजे 6 बदमाश तमंचा लहराते हुए धावा बोल दिया और लूटपाट के बाद बेख़ौफ़ होकर बाइकों पर बैठकर फरार हो गए इस घटित घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के अध्यक्ष संजय लोहिया की अगुआई में मार्च निकालते हुए कोतवाली पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को ज्ञापन सोंपते हुए मांग की कि लुटेरों द्वारा को दुस्साहसिक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है इससे सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है

 और तीन दिवस के अंदर लुटेरों को पकड़कर उन पर कार्यवाही की जाए अन्यथा तीन दिवस उपरांत हम समस्त व्यापारी धरना पर बैठने को मजबूर होंगे इस दौरान व्यापारीगण अपने हांथों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ सिलोगन लिखीं तख्तियां लिए हुए थे और पुलिस के विरुद्ध नारेवाजी भी की इस दौरान अनिल कपूर बिकार अहमद चतुर्भुज चन्देरिया अरविंद कौशल राज कपूर लला सोनी प्रह्लाद सोनी बिकास झां रंजीत सिंह महेश सीरोठिया मुकेश सोनी सजल गुप्ता अनिल अग्रवाल सौरभ अग्रवाल व्रज बिहारी स्वर्णकार धुर्ब प्रताप सिंह अभिषेक लोहिया अवधेश पटेल प्रधान अमित सोनी जीतू यादव अरबिंद गुप्ता यासीन सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-एएसपी को ज्ञापन देते व्यापारी

Post a Comment

Previous Post Next Post