जालौन। आर्यावर्त बैंक का नाम बदलकर ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक‘ हुआ ग्राम कैथ में स्थानीय शाखा के कर्मचारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। साथ ही ग्रामीण अंचल में वित्तीय जागरूकता और सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की पहल भी की गई।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। उनके साथ सहायक शाखा प्रबंधक और थ्स्ब् प्रतिनिधि राकेश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को बताया कि आर्यावर्त बैंक का नाम अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कर दिया गया है। यह केवल नाम का परिवर्तन है, ग्राहकों की सभी पुरानी सेवाएं यथावत रहेंगी और उन्हें पहले की तरह सभी बैंकिंग सुविधाएं मिलती रहेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। एफएलसी प्रतिनिधि राकेश कुमार ने कहा, बैंक का उद्देश्य सिर्फ लेन-देन नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाना है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे चौपालों के माध्यम से हम बैंकिंग और बीमा योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि वे बिना किसी परेशानी के बैंक में बचत खाता खोल सकते हैं, सरकारी योजनाओं के तहत बीमा कवर ले सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर सरल शर्तों में ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर अरविंद कुमार, रोहित, कमलेश, विनोद, राकेश कुंमार, विनीता, अंचल, अनीता, सुरभि आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ग्रामीणों को बैकिंग सेवाओं की जानकारी देते बैंक अधिकारी
Post a Comment