कालपी(जालौन)! स्थानीय नगर की सड़कों में यातायात की व्यवस्था के लिए बेहतर तरीके से सड़कों का निर्माण कराना नगर पालिका की पहली प्राथमिकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए पालिका के द्वारा सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। यह उदगार नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने व्यक्त किये।
शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा सभासदों की मौजूदगी में पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा कालपी नगर के मोहल्ला महमूदपुरा में श्रवण कुमार निगम के घर से श्री फालेश्वर मंदिर होते हुए श्री राकेश के घर तक नवनिर्मित सीसी सड़क का शुभारंम्भ किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी, सभासदों सुनील पटवा, रविंद्र कोरी आदि वार्डवासियों ने माला पहनकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गणमन नागरिकों के अलावा सहित पालिका के कर्मचारियों की उपस्थित रही।
फोटो - सड़क का लोकार्पण करते पालिका अध्यक्ष अरविंद तथा की ईओ
Post a Comment