कोंच(जालौन)। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 7 मई को देशभर में एक व्यापक मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है इसके तहत उत्तर प्रदेश के जिलों में मॉकड्रिल किया गया ताकि जंग जैसी स्थिति में लोगों को खुद की जान बचाने और दूसरों की सहायता करने को लेकर जागरूक किया जा सके इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोच नगर में मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया
नगर में आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया एस आरपी इंटर कालेज के मैदान में व मार्कण्डेश्वर तिराहे पर एस डी एम ज्योति सिंह सीओ परमेश्वर प्रसाद कोतवाल विजय पांडेय के नेतृत्व में यह अभ्यास हुआ इस दौरान प्रशासन स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन विभाग सिविल डिफेंस की टीमें मौजूद रही
मॉकड्रिल के अभ्यास के दौरान स्कूल के एनसीसी व स्काउट के छात्र छात्राओं को देखा जा सकता है कि कैसे आगजनी की घटना पर वहां पर फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालते हुए अस्पताल पहुंचायें
एसड़ीएम ज्योति सिंह ने बताया कि जंग जैसी स्थिति में सायरन बजने पर खुद को बचाने के लिए लोग जिस जगह पर हैं, वहीं पर लेट जा रहे हैं। अभ्यास के दौरान यह भी बताया जा रहा है कि अगर कोई घायल होता है तो उसे कैसे कंधे पर बिठाकर या अन्य तरीकों से अस्पताल पहुंचाया जाए। वहीं, अगर युद्ध के दौरान विस्फोटक से आग लगती है तो कैसे आग को बुझाया जाए।
इस दौरान विद्यालय के अतुल कुमार साकेत शांडिल्य अवनीश लोहिया अनुपम शर्मा रविन्द्र कुमार नरेंद्र परिहार शैलेंद्र मोहन सहित प्रशासन व एनसीसी छात्र छात्राये मौजूद रहीं।
फोटो परिचय-युद्ध के दौरान बचाव का प्रदर्शन करते कैडिट
Post a Comment