कालपी(जालौन)। बुधवार को स्थानीय नगर के फुलपावर चौराहे में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए लोगों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियां देकर जागरूक किया गया।
बुधवार को निर्धारित समय पर पुलिस की गाड़ियों के द्वारा सायरन बजाये गए तथा घूम-घूमकर आकस्मिक परिस्थितियों में लाइट बंद करने के लिए कहा गया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाल परमहंस तिवारी, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, ईओ अवनीश कुमार शुक्ला, चिकित्साधिकारियों डॉ. गोपाल जी द्विवेदी, डॉ. शेख शहरयार, अग्निशमन प्रभारी विनोद नायक, निर्माण लिपिक सरफराज खान तथा पुलिस व दमकल जवानों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए सकंट परिस्थितियों में किस तरह अपने आपको सुरक्षित रखें, जरूरत पड़ने पर बिजली आपूर्ति बंद कर दें जिससे दुश्मनों को कोई लक्ष्य दिखाई ना दे। इस अवसर पर घायलों के उपचार एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल की गई। इसी प्रकार एमएसवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति से निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपात स्थिति में भगदड़ नहीं मचानी चाहिए। साथ ही माचिस, टॉर्च और धूम्रपान से भी बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि आपदा के समय धैर्य, अनुशासन और सूझबूझ सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।
फोटो परिचय- कालपी में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन
Post a Comment