परिषदीय विधालय के छात्र-छात्राओं को समर कैंम्पों में योग के हुनर की जानकारी


कालपी(जालौन)। करो योग रहो निरोग ऐसे ही कुछ सोच को विकसित करने के उद्देश्य से महेवा ब्लॉक के समस्त यूपीएस एवम कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पों में विधार्थियों को योग के गुणों तथा सामाजिक जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है।
   खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि विधालयों में समर कैम्पों का आयोजन 21 मई  से प्रारंभ हुआ है। द्वितीय सप्ताह के दौरान समर कैम्पों में विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां ,संगीत की गतिविधियां ,पेड़ पौधों की जानकारियां , हमारी फसलों की जानकारियां ,  हमारे तीज त्यौहार किस प्रकार मनाए जाते हैं वह त्यौहार जो हमारे बुंदेलखंड की परंपरा है।जिसे हम लोग भूल रहे हैं इसकी भी जानकारी विद्यालय में शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के माध्यम से लगातार दी जा रही हैं। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने नेतृत्व में इन विद्यालयों में समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों पर कार्य करा रहे हैं।  उल्लेखनीय हो कि विकास खंड महेवा क्षेत्र के विधालयों में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत लगातार इन विद्यालयों की निगरानी कर रहे है। इसके अलावा ब्लॉक के आरपी मनीष राज एवं हरिओम द्विवेदी ने भी कई विद्यालयों में समर कैम्पों का जायजा लेकर अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों का हौसला बढ़ाया हैं। विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक किया जा रहा है। समर कैम्प के माध्यम से  विभिन्न प्रकार के खेल कूद संगीत, नाटक और योग जैसी कलाएं सिखाई जा रही हैं। साथ ही  कई प्रकार के नए योग को सिखाया जा रहा है।जिससे उनके शारीरिक विकास में बढ़ावा हो रहा है।
फोटो परिचय- परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैम्प

Post a Comment

Previous Post Next Post