चर्चित डकैती कांड के तीन अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


कोंच(जालौन)। दिनांक 15 मई 2025 को मुहल्ला पटेल नगर चन्दकुआँ वाली गली में स्थित नबीन ज्वैलर्स की दुकान में दिन दहाड़े डकैती की घटना घटित हुई थी और इसके बाद अपराधी रफूचक्कर हो गए थे इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल था और पुलिस पर सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिन्ह उठ रहे थे तब डी आई जी झांसी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एस पी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार को अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देश जारी किए गए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए दबाब बन रहा था और पुलिस ने भी इसे चुनोती के रूप में स्वीकार करते हुए रात दिन एक कर दिया


 जिसके फलस्वरूप दिनांक 26 मई 2025 की देर रात कोतवाली पुलिस व एस ओ जी क्राइम ब्रांच कैलिया थाना पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने नवीन ज्वैलर्स डकैती में शामिल बदमाशों को घुसिया से पहाडग़ांव जाने वाली नहर पट्टी पर घेर लिया जिसमें जबाबी फायरिंग के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जिसके सम्बन्ध में पुलिस कप्तान ने बताया कि मेरे निर्देश पर सोमवार की रात 09 बजे से रात्रि 12 बजे तक बिशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी कैलिया थाना प्रभारी अतुल कुमार को तीन संदिग्ध बाइक सवार दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर वह भाग निकले तत्काल ही थानाध्यक्ष ने कंट्रोल रूम को सूचना दी सूचना पाते ही अलर्ट टीमों ने कोतवाली क्षेत्र के पहाडग़ांव जाने वाली नहर पट्टी पर घेरा बंदी कर बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने नहर पट्टी से नीचे मोटर साइकिल को उतारकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी तब आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से तीनों बदमाश घायल हो गए प्राथमिक पूंछ तांछ में बदमाशों ने अपना नाम राजवीर गोस्वामी रामेंद्र उर्फ रामु पाल और रानू बताया तीनों बदमाश जनपद झांसी के थाना समथर के ग्राम करहई के निवासी है जिन्होंने नवीन ज्वैलर्स की दुकान में डकैती में शामिल होने की बात कही जिनके पास से चांदी का कुछ सामान जिसमें एक सिंघासन और अन्य आभूषण बरामद हुए जिन्हें निपटान के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते कोई खरीददार नहीं मिल रहा था और पुलिस से मुठभेड़ हो गयी एस पी ने यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों के नाम उक्त लोगों द्वारा बताए गए है और अभी विस्तृत पूंछ तांछ के लिए उनकी स्थिति ठीक नहीं है उनके ठीक होने के बाद ही विस्तृत पूंछ तांछ की जाएगी एस पी ने इस ऑपरेशन को पूर्ण करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिये जाने घोषणा भी की है।
फोटो परिचय- मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करते एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post