विद्युत शॉर्ट सर्किट से जूता.चप्पल की दुकान में लगी आग


0 दूसरी मंजिल से कूदकर ग्राहकों ने बचाई जान
कदौरा(जालौन)। कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में रविवार को उस समय अफरा.तफरी मच गईए जब एक जूते.चप्पल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिकए आग दुकान की दूसरी मंजिल पर सबसे पहले दिखाई दीए जहां विद्युत शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठने के बाद आग भड़क उठी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के दुकानदार तुरंत मदद के लिए दौड़े और दुकान में फंसे हुए ग्राहकों को बाहर निकालने की कोशिश की। आग की लपटों से बचने के लिए कुछ ग्राहकों को छत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए के जूते.चप्पल जलकर खाक हो चुके थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में कई ब्रांडेड जूते और चप्पलों का बड़ा स्टॉक मौजूद थाए जो पूरी तरह जल कर राख हो है। दमकल कर्मियों के अनुसारए आग विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी और दुकान में ज्वलनशील सामग्री अधिक होने के कारण आग ने तेजी से फैलाव लिया। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
फोटो परिचय- जूता चप्पल की दुकान में लगी आग 

Post a Comment

Previous Post Next Post