पर्स में रखे जेबर व नगदी को दिन दहाड़े बाइक सवार दो लोग पर्स छीनकर फरार


कोंच(जालौन)। कोतवाली उरई के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र माता प्रसाद ने कोतवाली कोंच में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि में आज अपनी ससुराल मुहल्ला आराजी लेन बाईपास कैलिया रोड अपने ससुर अमर सिंह कुशवाहा के यहां अपनी पत्नी आरती देवी को लिबाकर अपने घर मुहल्ला राजेन्द्र नगर उरई जा रहा था मेरी पत्नी सोने का एक मंगलसूत्र सोने का एक मनचली सोनी की व तीन अंगूठी सोने की और एक जोड़ी चांदी की बिछिया कीमत करीब 4 लाख रुपया और नगद दो हजार रुपया अपने पर्स में रखे हुए थी और उक्त पर्स अपने पास रखे हुए थी

 और मै उरई रोड ग्राम भदारी के पास स्थित माई होम स्कूल के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आ रही एक मोटर साइकिल पर दो लोग बैठे थे उन्होंने पीछे से मेरी पत्नी से पर्स छुड़ाया और उरई की ओर चले गए मेरी पत्नी चिल्लाई व मैने भी आवाज दी लेकिन उक्त मोटर साइकिल बाले मुंह बांधे हुए थे और उरई की ओर चले गए। गजेंद्र सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
फोटो परिचय- पीड़ित महिला व उसका पति 

Post a Comment

Previous Post Next Post