जनपद जालौन की लचर कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी ने लगायी फटकार


0 दो सीओ, चार एसएचओ के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के दिये निर्देश
0 बीती देर शाम पुलिस लाइन सभागार में हुई क्राइम समीक्षा मीटिंग
उरई(जालौन)। जिले की लचर हो रही कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की देर शाम एडीजी जोन कानपुर व डीआईजी झांसी ने पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग में विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी साथ ही दो सीओ व चार एसएचओ के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के निर्देश दिये। इसके बाद मानो का्रइम मीटिंग में सन्नाटा पसर गया और जो पुलिस अधिकारी मीटिंग में मौजूद थे वह एक दूसरे का मुंह देखते नजर आये।

गौरतलब हो कि जनपद के कस्बा कोंच में पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी के प्रतिष्ठान में दिनदहाड़े बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों में दिल दिलेरी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया उसको आला पुलिस अधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया है। यही कारण जहां डीआईजी झांसी केशव चौधरी उसी दिन कोंच पहुंचे और दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर लूट की घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये थे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस की कई टीमें दिनदहाड़े हुयी लूट की घटना का खुलासा करने में विफल रही। तो शुक्रवार को एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह व डीआईजी झांसी केशव चौधरी जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में हुई क्राइम समीक्षा बैठक में सीओ व थानाध्यक्ष को जमकर लताड़ लगाते हुये चेतावनी दी कि यदि थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था में सुधार न हुआ तो विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसीक्रम में एडीजी आलोक सिंह ने दो सीओ व चार एसएचओ के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के निर्देश भी जारी किये। इसके बाद तो मानो क्राइम समीक्षा बैठक में सन्नाटा पसर गया और जो भी सीओ व थानाध्यक्ष सभागार में मौजूद थे वह एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आये।
इनसेट----
अण्डा गांव में खुलेआम लगता जुआ का फड़ 
उरई। कोंच पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही उस दौरान होती नजर जब अण्डा गांव के अनेकों ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके गांव में खुलेआम जुआ का फड़ लगता है जिसकी जानकारी कोंच कोतवाली पुलिस को भी रहती है। लेकिन कोंच पुलिस ने अब तक उक्त स्थान पर पहुंचने की जेहमत नहीं उठायी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस जानकारी देने के बाद भी यदि गांव में लगे जुये के फड़ पर छापामार कार्यवाही में अपने हाथ पीछे खींचती है तो उसके क्या मायने हो सकते हैं इसे आसानी से समझा जा सकता है।
इनसेट----
दिनदहाड़े हुई लूट का मामला सुलझा नहीं, शराब ठेके से हुई हजारों की चोरी
उरई। क्या बाकई में जिले के कोंच कस्बे में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा हैदिनदहाड़े असलहों के दम पर ज्वैलरी शॉप लूटने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि शराब ठेके में हुई चोरी की घटना ने कोंच पुलिस की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया। बताया जाता है कि शराब ठेके में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। अब कोंच पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर चोरों की शिनाख्त करने में जुट गयी है।
फोटो परिचय-
क्राइम मीटिंग लेते एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह व डीआईजी झांसी केशव चौधरी
फोटो नम्बर-1
 
 
 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post