0 पत्नी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी मोंटी की, पुलिस ने किया खुलासा
उरई(जालौन)। एट थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान में 12 एवं 13 मई की रात को मोंटी और अजय पाल की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है उसकी पत्नी ने ही अजय पाल की गला दबाकर पहले हत्या कर दी बाद में लाश को छत से मकान के पीछे फेंक दिया।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 17मई 2025 को मंगल सिंह पुत्र कृपाराम पाल निवासी ग्राम गिरथान थाना एट जनपद जालौन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एट थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 77/25 धारा 103(1) 61(2) के तहत शिवानी पुत्री महिपाल, श्रीमती कौशल्या पत्नी महिपाल निवासी ग्राम जैसारी कला थाना डकोर और सचिन पाल पुत्र रूप सिंह निवासी बरखेड़ा थाना कालपी जनपद जालौन के खिलाफ दर्ज कर लिया था घटना के दिन मंगल सिंह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे तभी उनके इकलौते पुत्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी इस पर पत्नी ने अधिक शराब पीने के कारण मौत का कारण बताया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोंटी की गला दबाकर हत्या का मामला उजागर हुआ जिस पर पुलिस ने मोंटी की पत्नी शिवानी को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी मोंटी शराब पीता था इसी दौरान उसके सचिन पाल से संबंध हो गए घटना के दिन भी मोंटी शराब पीकर आया था और गाली गलौज करने लगा बाद विवाद में उसने मोंटी का गला दबा दिया। पुलिस ने अभियुक्ता को जेल भेज दिया है।
फोटो परिचय- पुलिस हिरासत में अभियुक्ता
Post a Comment