सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय को मिली एमकॉम, एमएससी,एमए की मान्यता


जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय को मिली एमकॉम, एमएससी , एम ए तथा बीए के अतिरिक्त विषयों की मान्यता, यह जानकारी सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रबंधक तथा निर्देशक ने देते हुए बताया।

सेठ वीरेंद्र कुमार  महाविद्यालय के प्रबंधक दीपक मित्तल निर्देशक पुनीत मित्तल तथा अध्यक्ष डॉ नितिन मित्तल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है विद्यालय  16 वर्ष पूर्ण कर चुका है इन वर्षों में उसने शिक्षा क्षेत्र में अपनी अच्छी छवि बनाई है, शिक्षा का स्तर बढ़ने के अलावा नगर तथा क्षेत्र के विषय आचार्य को वह सब दिया जिसके लिए वह इधर-उधर भागते फिरते रहते हैं । इस विद्यालय ने उन पाठ्यक्रमों की इन 16 वर्ष में मान्यता हासिल की है ,उनमें से एमकॉम, एमएससी , एम ए तथा बीए के अतिरिक्त विषयों की भी मान्यता प्राप्त की गई है। उ.बवउ, एमएससी ,भौतिकी विज्ञान वनस्पति विज्ञान, तथा जंतु विज्ञान , एम ए में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, तथा बीए के अतिरिक्त विषय अर्थशास्त्र शिक्षा  शास्त्र ,भूगोल ,मनोविज्ञान से मान्यता प्राप्त की . इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत शाक्य ,डॉक्टर संजू, धर्मेंद्र, डॉक्टर अवनीश दीक्षित, डॉक्टर सचिन अवस्थी, चंद्रभान मिश्रा, नीरेंद्र नायक, गोपाल जी, राघवेंद्र, प्रयाग, शैलेंद्र ,विनीत, राजकुमार ,विनय दीक्षित, चंद्रभान सिंह ,गिरिजा चरण, शालू पटेल, सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो परिचय- जानकारी देते महाविद्यालय के डा. नितिन मित्तल 

Post a Comment

Previous Post Next Post