मनरेगा में भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद मचा विभागीय हड़कंप


0 सीडीओ ने स्थलीय जांच के लिए नामित किए सभी ब्लाकों में नोडल अफसर
0 तीन-तीन विकास खंडों की जिम्मेदारी एक-एक  अधिकारी को सौंपी 
उरई(जालौन)। पिछले कुछ दिनों से विकास कार्यों में व्यापक स्तर पर मनरेगा में भ्रष्टाचार के खुलासे बाद अब विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया है मुख्य विकास अधिकारी ने आनन फानन में मनरेगा योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण कराने के लिए विकासखंड बार तीन नोडल अफसरो को नामित कर निरीक्षण के आदेश कर दिए हैं उक्त नोडल अधिकारी तीन-तीन विकास खंडों में निरीक्षण के साथ-साथ कार्य स्थल पर हीट वेव के तहत की गई आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को भी देखेंगे। 
      बता दंे कि पिछले कुछ दिनों से जनपद में मनरेगा योजना के अंतर्गत व्याप्त अनियमितताओं को लेकर खुलासे हो रहे थे जिनको संज्ञान में लेने के बाद मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने सभी विकास खंडों में औचक निरीक्षण कराए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं मुख्य विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में लिखित आदेश भी जारी किया है। जिसमें डकोर कोच और नदीगांव विकासखंड के नोडल अधिकारी के तौर पर महेंद्र प्रसाद चौबे उपायुक्त स्वतः रोजगार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को नामित किया है तो वही महेवा कदौरा और जालौन विकासखंड के लिए अखिलेश तिवारी परियोजना निदेशक एवं माधोगढ़ कुठौंद तथा रामपुरा विकासखंड की जिम्मेदारी निशांत पांडे जिला विकास अधिकारी को सौंपी गई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश में नामित नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह मनरेगा योजना के अंतर्गत सर्वाधिक श्रमिक नियोजित होने वाली ग्राम पंचायतो में औचक निरीक्षण कर कार्य एवं कार्य स्थल की वास्तविक स्थिति को निरीक्षण टिप्पणी आख्या के माध्यम से अवगत कराएं तथा किए गए औचक निरीक्षण को ट्वीट भी करेंगे । सभी नोडल अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के साथ-साथ कार्य स्थल पर हीट वेव के तहत की गई आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को भी देखना होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post