कालपी क्षेत्र के विकास तथा जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहूंगा-विनोद चतुर्वेदी


0 बड़ी परियोजनाओं को एक तहत विकास कराने पर विधायक का हुआ सम्मान 
कालपी(जालौन)। रविवार को यमुना नदी के तट में स्थित संत पथिक जी आश्रम में विख्यात कथा वाचक रामश्याम महाराज की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी का समिति के सदस्यों, बुद्धिजीवियों, उधमियों, व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों के द्वारा जोरदार तरीके से  फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया। तथा विधायक के द्वारा तीन साल के दौरान कराये गये विकास कार्यों की जमकर तारीफ की गई।

स्थानीय नगर के मोहल्ला तरी बुला स्थित पथिक जी आश्रम के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी ने गुरू कुल में पढ़ रहें बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नांगा सन्त व सन्त पथिक जी महाराज की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में विधायक विनोद चतुर्वेदी का अतुल गुप्ता सिंटू, हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार,विनीत गुप्ता,सन्दीप गुप्ता,नरेन्द्र तिवारी,राजेश गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता, अतुल गुप्ता,गगन गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,विनीत गुप्ता ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। अपने सम्बोधन में विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि कालपी की जनता के द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है उसका ऋण कभी नही उतार पायेंगे जब तक जीवन है कालपी की सेवा करता रहूंगा।आपने विधायक बनाया इस लिये मैं कुछ दे सकता हूं। न बनाया होता तो क्या दे पाता। विधायक ने कहा कि समस्या के लिये आधी रात को भी आपकी सेवा के लिये तैयार है।हाथ कागज संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने कहाकि कागज उधमियों को अब राहत मिली है जब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की मंजूरी सरकार से मिली है। विधायक जी के प्रयास की सराहना करता हूं। मनोज चतुर्वेदी,रमेश मिश्रा,श्याम किशोर गुप्ता,दीपेन्द्र गुप्ता,सुबोध द्विवेदी,अरविन्द सोनी,ऋषि पुरवार, हर्षित खन्ना,सचिन त्रिपाठी,वैभव विश्नोई,अतुल गुप्ता,अरविन्द शर्मा,रामदत्त मोनस,रामजी गुप्ता,पिंकू शर्मा,तरण गुप्ता,राजू गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता,रविन्द्र सिंह,राम कुमार ओमरे,राम सुन्दर तिवारी,रविन्द्र श्रीवास्तव एड०, कौशलेंद्र सिंह एड०,उज्ज्वल गुप्ता,अनूप पाण्डेय आदि लोगो ने सहभागिता की।
फोटो परिचय- संत पथिक जी आश्रम में विधायक को सम्मानित करते समिति के सदस्य

Post a Comment

Previous Post Next Post