कोंच(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा निवासी ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे नाले पर बर्तमान प्रधान द्वारा अवैध कब्जा कर आर आर सी सी की दीवार नाले में बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है एवं चित्तरपुरा माइनर की मिट्टी का खनन कर नाला में भरवाई जा रही है मना करने पर उक्त प्रधान ग्रामवासियों को धमकी दी है कि तुम लोगों।को जहां शिकायत करना है कर दो मैं नाले पर अवैध कब्जा करूंगा
ग्रामवासियों ने लेखपाल रमेश कुमार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल द्वारा प्रधान से मिलकर नाले की गलत पैमाइश की है बल्कि नाले के उस पार मनोज पटेल पुत्र भगवान सिंह का खेत मौके पर खतौनी में दर्ज रकवे से कम है खेत व नाले की सही पैमाइश नहीं की है ऐसी स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कर सही पैमाइश की जाए और उक्त नाले पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया और पानी की निकासी नहीं होने पर हमारे खेतों की फसलें बर्बाद हो जायेगीं ग्रामवासियों ने एस डी एम से मौके पर हो रहे नाले के अतिक्रमण हटाकर पैमाइश किये जाने की मांग की है इस अवसर पर मनोज कुमार गजेंद्र सिंह गौरव कुमार सौरभ श्रीगोविन्द कौशल किशोर धीरज कुमार राजीब कुमार राम कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते ग्रामीण
Post a Comment