0 सामाजिक न्याय के प्रति संकल्प संकल्प बद्ध है बसपा की विचारधारा -शमसुद्दीन राईन
0 बुंदेलखंड प्रभारी रहे मुख्य अतिथि, सेक्टर अध्यक्षों को दी गई संगठनात्मक दिशा
उरई,(जालौन)। बहुजन समाज पार्टी द्वारा रविवार को शहर के एक गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप दो विधानसभा क्षेत्रों उरई और माधौगढ़ को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया। कैंप का उद्देश्य संगठन को आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करना और नए-पुराने कार्यकर्ताओं को संगठित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड प्रभारी शमसुद्दीन राईन रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रविकांत मौर्य, अतर सिंह पाल और अमित वर्मा मौजूद रहे। कैडर कैंप की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश जाटव ने की। मंच संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयवीर सिंह दोहरे द्वारा किया गया।कैंप में उरई व माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अध्यक्षों एवं महासचिवों को संगठन की विचारधारा, अनुशासन व आगामी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। पूर्व बसपा सरकार की नीतियों और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है।
इस अवसर पर जगजीवन अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम,जिला प्रभारी शैलेन्द्र शिरोमणि, उदय विलैया, उरई विधानसभा प्रभारी मानवेन्द्र पटेल, डॉ. देवेंद्र अहिरवार, माधौगढ़ विधानसभा प्रभारी कन्हैया लाल कुशवाहा, रामसनेही जाटव, उरई विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौधरी, माधौगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सरदार सिंह, जिला सचिव भगवती शरण पंचाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज ज्ञागिक (गढ़र), रफीउद्दीन पन्नू, अल्ताफ राजा,जितेन्द्र दयालु,जितेंद्र दोहरे, आनंद परिहार, महेश कुशवाहा,महेंद्र सोमई, कीरत दोहरे, पूर्व जिला प्रभारीराजेश जाटव, एड. शैलेन्द्र गौतम, विनय गौतम, मनोज दिवाकर, राजेश तिवारी श्भुआश्, निर्मल जाटव, गोलू जाटव, हरिदास पाल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- कैडर कैंप को संबोधित करते बुंदेलखंड प्रभारी शमसुद्दीन राईन
Post a Comment