कोंच(जालौन)। श्री श्री 108 संत श्री सरमनदास त्यागी महाराज के आश्रम, ग्राम पाडोरी में 51 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह महायज्ञ 4 मई 2025 से प्रारंभ होकर 12 मई 2025 तक चलेगा
आयोजित कार्यक्रम मेंकथा प्रवक्ता बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत श्री सीताराम दास जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्माेही अखाड़ा गोवर्धन यज्ञाचार्य पंडित सोमदत्त शुक्ल वृंदावन धाम रामकथा वाचक श्री श्री 108 महंत रणछोड़दास जी महाराज लाल कोठी गोला घाट अयोध्या धाम यज्ञ पारीक्षित कुशल पाल सिंह पाडोरी भागवत पारीक्षित शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रधान पाडोरी इस पावन आयोजन के व्यवस्थापक गोविंद सिंह नारसिंह महाराज बब्बू राजा (कारस देव मंदिर) हरगोविंद बाबा एवं नाटी महाराज हैं कार्यक्रमआयोजक श्री सरमनदास त्यागी महाराज ने बताया कि यह महायज्ञ उनके गुरु बलराम दास त्यागी जी के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है उन्होंने सभी भक्तों ग्रामवासियों क्षेत्रवासियों तथा अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शर्मन दास जी महाराज कुशल पाल सिंह राजपाल सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनंत पाल सिंह, नारायण दास, गोविंद सिंह, बाबू इंद्रभान सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, कुलदीप सिंह, कान्हा, वैभव प्रताप, भगवान सिंह, मुलायम, निरंजन, रणवीर, राजीव, महेंद्र पाल सिंह, शिवपाल सिंह, यश प्रताप सिंह, प्रभु दयाल, धीरेंद्र सिंह, शिवराज सिंह कुशवाहा सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ में मौजूद ग्रामीणजन
Post a Comment