रामपुरा(जालौन)। नगर के निनावली सड़क पर आरटीआई कॉलेज के पास बना गेहूँ खरीद केंद्र पर किसानों के गेहूँ को सरकारी उचित दर पर खरीद की जा रही हैं। जिसका पैसा सीधा किसान के खाते में आता हैं।
रामपुरा के गेहूँ खरीद केंद्र के प्रभारी कैलाश नारायण द्वारा रामपुरा क्षेत्र के महूटा, मई, जायघा, टीहर, पचोखरा, फतेपुरा, निनावली, वघावली, सिद्धपुरा, धरमपुरा, सोनपुरा आदि जैसे एक दर्जन के लगभग गाँवो में भ्रमण कर किसानों से संवाद कर बताया कि सरकारी गेहूँ खरीद केंद्र पर किसान का गेहूँ सरकार द्वारा 2445 रु प्रति कुंतल खरीदा जा रहा हैं। जिसके लिए किसान अपनी जमीन की खतौनी व आधारकार्ड लेकर केंद्र पर आए तथा अपना अनाज अच्छे दामो पर बेचे। किसान के गेहूँ का पैसा सीधे किसान के खाते में शासन द्वारा भेजा जाता हैं। प्रभारी ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान अपना गेहूँ बेचना चाहता हैं तो वो रजिस्ट्रेशन पहले भी करवा सकता हैं।
प्रभारी कैलाश नारायण ने बताया कि प्रतिवर्ष किसान के गेहूँ खरीद तीन माह की जाती हैं। पिछले वर्ष रामपुरा केंद्र पर 2000 कुंतल ही गेहूँ की खरीद 3 माह में हो सकी थी। लेकिन इस वर्ष गाँव गाँव घूमने व किसानों को जानकारी देने के कारण सिर्फ एक माह दस दिन में रामपुरा केंद्र पर 4711 कुंतल किसानों के गेहूँ की खरीद की जा चुकी हैं। बाकी बचे समय के अंदर ओर भी किसान अपने गेहूँ की बिक्री केन्द्र आकर करेंगे।
फोटो परिचय-किसानों को प्रेरित करते गेहूँ खरीद केंद्र के प्रभारी कैलाश नारायण
Post a Comment