बीडीओ ने निकाली पदयात्रा,ग्रामीणों को किया जागरूक,


0 बीडीओ बोले बिचौलियों से रहे दूर,
0 आवास सर्वे में पैसा मांगने वालो के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा,मचा हड़कंप
कदौरा(जालौन)। शासन के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवास सर्वे का सत्यापन चल रहा है। मंशा है कि हर पात्र को आवास का लाभ मिले,सत्यापन करने और आवास दिलाने के नाम पर सर्वेयर और प्रधानों द्वारा लाभार्थियों से पैसा लेने की शिकायतो पर मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के उसरगांव में जागरूकता पदयात्रा निकाली। डोर टू डोर जाकर लाभार्थियों को जागरूक किया।

 सर्वेयर और प्रधानों को चेतावनी दी कि कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे। आवास सर्वे के दौरान पक्षपात नहीं होना चाहिए। पदयात्रा के दौरान उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण कर कच्चे एवं आवास विहीन पात्र परिवारो का सर्वे किया। जिसमें जीरो पावर्टी सूची में शामिल परिवारो की पात्रता की जांच कर सर्वे सूची में शामिल कराया। विगत पांच वर्षाे में आवास से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों की भी जांच कर उनको पात्रता के आधार पर सर्वे सूची में शामिल कराया गया। उन्होंने ग्रामीणों को बिचौालियो से सावधान करने के साथ आवास सर्वे में पैसा मांगने वालो के विरुद्ध जागरुक किया। कहा कि अगर कोई पैसा मांगे तो उसकी सूचना दे,ताकि उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा सके। पदयात्रा के बाद उन्होंने पंचायत सचिवालय में बैठक कर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। मनरेगा योजना से श्रमिकों को रोजगार देने के साथ पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आवास सर्वे के लिए बीडीओ द्वारा पदयात्रा निकाल कर जागरूक करने की खबर से सर्वेयर सहित प्रधानों,सचिवों में हड़कंप मच गया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पदयात्रा प्रत्येक गांवों में निकाली जाएगी। इस दौरान सचिव मुजाहिर खान,प्रधान,रोजगार सेवक,पंचायत सहायक आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-डोर टू डोर पदयात्रा निकालते बीडीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post