एसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फुटमार्च कर जनता को कराया सुरक्षा का अहसास


कालपी(जालौन)। रमजान शरीफ तथा होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा कालपी की सड़कों में फुटमार्च करके जनता से संवाद स्थापित भी किया गया। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, राजेश कुमार आदि पुलिस के जवानों के द्वारा फुल पावर चौराहा, दुर्गा मंदिर चौराहा, हरीगंज, जुलैहटी बाजार, मुख्य बाजार टरनंनगंज में पैदल भ्रमण किया। टरनंनगंज बाजार स्थित पुलिस पिक बूथ में पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा संम्बंधित शिकायतों के बारे में जानकारी लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई स्थानों में जनता से संवाद भी स्थापित किया तथा शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है।
फोटो परिचय- पुलिस जवानों के साथ फुटमार्च करते एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post