पुलिस अधीक्षक ने किया रामपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण


0 लंबित पड़ी विवेचनाओं को गुणवत्ता पूर्वक अति शीघ्र करे पूर्ण 
रामपुरा(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने आज  रामपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आज मंगलवार। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार जैसे ही वार्षिक निरीक्षण करने थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी संजीव कटियार के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में सीओ रामसिंह  व थाना प्रभारी संजीव कटियार के साथ एसपी को थाना परिसर की भ्रमण किया। 

इसके बाद उन्होंने  साफ सफाई की व्यवस्था परखी जो कि उचित पाई गई इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने  मैस, मालखाने, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष व अपराध रजिस्टर, ऑडर बुक, ईनामी रजिस्ट आदि अभिलेखो का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा लंबित पड़ी हुई विवेचनाएं गुणवत्तापूर्वक जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए निरीक्षण के दौरान चौकीदार डेलपुरा निवासी गंगादीन उम्र लगभग 80 वर्ष ने अपनी जगह अपने लड़के के लिए चौकीदारी करने के लिए गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकीदार का निवेदन स्वीकार किया गया  एवं प्रार्थना पत्र के साथ लड़के को आवेदन करने हेतु कहा गया।एवं आगामी कि होली के त्योहार पर निकलने वाले जुलूस में सुरक्षा बरतने व अराजक तत्वों पर नजर रखकर जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए हैं यदि कोई जुलूस के दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश करता है,तो उसके खिलाफ  कठोर कानूनी  कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए हैं।
 निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार,क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह,थाना प्रभारी संजीव कुमार  कटियार,माधौगढ़ कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह,उपनिरीक्षक दिनेश यादव, उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो परिचय- रामपुरा थाने का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक 

Post a Comment

Previous Post Next Post