0 प्रश्न पत्रों के वितरण, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, शौचालयों की स्वच्छता की जानकारी ली
उरई(जालौन)। जनपद में चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू एवं पारदर्शी रूप से नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारियों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शालिग्राम पाठक इंटर कॉलेज, कोंच व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षकों से प्रश्न पत्रों के सुरक्षित वितरण और कक्षाओं में अनुशासन बनाए रखने को लेकर निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को भी जांचा और निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन व जालौन बालिका इण्टर कॉलेज जालौन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रश्न पत्रों के वितरण, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, शौचालयों की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने केंद्र प्रभारी से कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा नकलमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जालौन विनय मौर्य, कोंच ज्योति सिंह, डीआईओएस राजकुमार पंडित आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- परीक्षा केंद्रों पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम
Post a Comment